Select Page

मंगल दोष को दूर करने के लिए वैदिक ज्योतिष से निम्न उपाय करें.- मंगलवार (सूर्योदय से अगले दिन सूर्योदय तक) को उपवास करें। दिन के दौरान नमक का सेवन ना करें और यदि संभव हो, तो केवल तरल पदार्थों जैसे, चाय, कॉफी, दूध फलों का रस एवं दही आदि का ही सेवन करें । शाम के समय रोली से किसी थाली मैं एक त्रिकोण बनायें एवं परचोपचार लाल चंदन, लाल फल, धूप, दीपक एवं भोज्य पदार्थ) से प्रजा करें। उसके बाद सूर्यास्त से पहले गेहूं के आहे की रोटी, घी एवं गुड का सेवन करें। मंगल दोष का प्रभाव अधिक होते की स्थिति में लगातार 108 दिनों तक रोज 21 बार मंगल चंडिका स्त्रोत का पाठ करें। सुबह में पूर्वाभिमुख बैठकर पंचमुखी दीपक जलाये एवं अपने इष्ट देव तथा मंगल की परचोपचार से पूजा करें और निम्नलिखित मंत्र का जाप करें।