Select Page

विष्णु सहस्त्र नाम की महिमा व लाभ::-
~~~~

सूर्य : – विष्णुसहस्रनाम का बिल्ववृक्ष के नीचे बैठकर पाठ करने से शिव,सूर्य व लक्ष्मी जी प्रसन्न होते हैं।

चन्द्र : – पलाश वृक्ष के नीचे बैठकर पाठ करने से चन्द्रमा बलिष्ठ होता है ।

मंगल : – पर्वत या ऊचे टीले पर बैठकर पाठ करने से मंगल ग्रह बलिष्ठ होता है।

बुध : – विष्णु सहस्त्र नाम का पाठ विष्णु कांता या तुलसी के समीप करने से बुध ग्रह बलिष्ठ होता है।

बृहस्पति : – पीपलवृक्ष के नीचे बैठ कर पाठ करने से बृहस्पति बलिष्ठ होता है।

शुक्र : – वटवृक्ष के नीचे बैठकर पाठ करने से शुक्र बलिष्ठ होता हैं।

शनि : – यदि शिव मंदिर में नीम या पीपल वृक्ष हो तो शनि शांत रहेगा बहुत ही अच्छा योगकारक है पाठ करने से तुरंत लाभ होगा।

*राहु एवं केतु : – सत्संग भवन या गौशाला मे पाठ करने से राहु केतु शांत होते हैं ।

यस्यस्मरण मात्रेण जन्म संसार बन्धनात् ।
विमुच्यते नमस्तस्यै विष्णवे प्रभविष्णवे।।