Select Page

#वाणीदोष

वाणी दोष का मतलब आपकी body और brain मे तालमेल ना बैठना । वाणी दोष होने पर आप अपनी अभिव्यक्ति नहीं कर पाते है। विचारो की अभिव्यक्ति #वाणी द्वारा ही होती है। ये तालमेल लिखने मे बोलने मे relationship मे या life मे thoughts मे और जुबान मे तालमेल ना बैठना .
Astroshaliini.wordpress.com
Www.astroshalini.com
कहीँ लोगो कॊ बोलने पर काबू नही रहता वो कहीँ पर भी कुछ भी बोलते है और कभी कभी बिना सोचे समझे बोलते है ।
astroshaliini.blogspot.com
किसी भी कुंडली मे दूसरा भाव वाणी का प्रतिनिधत्व करता है और बुध ग्रह वाणी का कारक कहलाता है।दूसरा भाव वाणी , दूसरे भाव का स्वामी एवं कारक ग्रह बुध यदि पाप ग्रह (राहु/केतु शनि ,मंगल,केतु ,) तो दोष होता है । बुध गले , मस्तिष्क एवं वाणी के रोग उत्पन्ना करता है , तो अगर कोइ व्यक्ति हकलता है , तुत्लाता है तो यह बुध गृह के कारण हो सकता है , बुध ऐसी स्तिथि करता है कि आप अगर कुछ बोलना चह् रहे है तो आपके दिमाग मे वह् शब्द नही आएंगे, अभद्र भाषा भि बुध गृह के ही कारण होती जाती है , आवाज़ बहुत भारी हो जाती है, जल्दबाजी मे झूठ और निंदा कर बैठते है , बुध गृह अगर किसी का बहुत खराब हो तो उनका उच्चारण इतना खराब हो जाता है कि दूसरों को समझने मे परेशानी होती है। वाणी दोष कि वजह से परिवार मे अशांति हो जाती है ,
www.instagram.com/astroshaliini
कारण

बुध और राहु साथ हो कुंडली मे साथ हो या
दूसरे भाव मे राहु हो
तो बोलते चाहे कुछ भी हो पर लोग hurt होते है उनकी बातो से ।
मंगल अगर यहाँ हो तो भी वाणी दोष ़ पैदा करता है ऐसे लोग लठ्ठ मार भाषा का प्रयोग करते है बिल्कुल सीधा स्पष्ट बोलते है चाहे किसी कॊ बुरा लगे या अच्छा
शनि गलत भाषा का प्रयोग कराता है । गाली देकर बात करने की आदात होती है और झूठ बोलने की आदत भी देखी गयी है और बात बात पर लड़ पड़ते है या लड़वाते है और थोड़ा egoistic behaviour बना देता है । ऐसे लोग जीवन मे बहुत उतार चढ़ाव देखा गया है ऐसे लोग ज्यादा देर तक enjoy नही कर पाते ।
ऐसे लोगो का old age मे बच्चे भी साथ नही देते उनके behaviour की वज़ह से । ज्यादातर high pitch मे बात करते है
www.astroshalini.com

उपाय

🌹🌹🌹

👉👉रुद्र अभिषेक करते रहे
👉👉पुरुष सूक्त का पाठ करे
👉👉चाँदी की गोली गले मे पहने
👉मंदिर गाय और गुरु की सेवा करे
👉👉 तला और मसाले दार भोजन ना ले
👉👉मठ्ठे का सेवन करे
👉👉गुड कॊ रोज ले
👉👉बुधवार को गरीब लड़कियों को भोजन व हरा कपड़ा दे।
👉👉तुलसी का पौधा अवश्य लगाना चाहिए।
👉👉हरी सब्जियाँ एवं हरा चारा गाय को खिलाना चाहिए।
👉👉अगर तोतला बोलते है तो धनिया कॊ उबाल कर उसका पानी चाय की तरह पिये ,
👉👉फिटकरी से gargle करे
👉👉अलोम विलोम प्रयणाम करे
👉👉अगर speech clear नही है तो एक चुटकी जीरा और एक चुटकी शुगर कॊ ग्राइंड कर के दिन मे कहीँ बार खाये
👉👉मुलेठी और मिश्री का प्रयोग करे
👉👉गणेश की अराधना करे बुधवार को गणेशजी को लड्डू का प्रसाद चढ़ाये या गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करे।
👉👉ठंडा और बासी भोजन ना करे
👉👉मौनी अमावस्या पर मौन व्रत करे

astroshaliini.wordpress.com
9910057645